नई दिल्ली, मार्च 10 -- बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने आयकर विभाग के खिलाफ एक बड़ा केस जीत लिया है। टैक्स अपीलीय ट्रिब्यूनल (ITAT) ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया है। ये मामला 2011 में रिलीज हुई उनकी फिल्म रावन के टैक्स मामलों से जुड़ा हुआ था। आयकर विभाग ने शाहरुख खान की 2011-2012 की घोषित आय 83.42 करोड़ पर विवाद किया था और उनके यूके में भुगतान किए गए टैक्स के लिए विदेशी टैक्स क्रेडिट को स्वीकार नहीं किया था। विभाग ने चार साल बाद शाहरुख के टैक्स कीगिनती 84.17 करोड़ की थी। एक्टर पर टैक्स चोरी जैसे आरोप लगे थे। टैक्स अपीलीय ट्रिब्यूनल ने इस विवाद पर कहा कि आयकर विभाग ने जो मामले का पुनः मूल्यांकन किया वो कानूनी रूप से उचित नहीं था। ट्रिब्यूनल ने यह भी कहा कि विभाग ने किसी भी नए ठोस तथ्य पेश नहीं किए, जो पुनर्मूल्यांकन के लिए जरुरी होते। पहले ही पूर...