खारतुम, नवम्बर 3 -- सूडान में एक भारतीय युवक का अपहरण कर लिया गया। इस युवक का अपहरण रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (आरएसएफ) मिलिशिया ने किया है। यह युवक मूल रूप से ओडिशा का रहने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अपहरणकर्ताओं ने युवक से पूछा कि क्या तुम शाहरुख खान को जानते हो? इसके बाद उसे किडनैप कर लिया गया। बता दें कि सूडान में रैपिड सपोर्ट फोर्सेज और सूडानी आर्म्ड फोर्सेज के बीच 2023 से ही युद्ध चल रहा है। सूडान की राजधानी खारतुम को इस खतरनाक युद्ध का खामियाजा भुगतना पड़ा है। इसके चलते 13 मिलियन लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है। इस अपरहरण का वीडियो भी सामने आया है। एनडीटीवी के मुताबिक जिस युवक का अपहरण हुआ है, उसका नाम आदर्श बेहरा है। वह ओडिशा के जगतसिंहपुर का रहने वाला है। वीडियो में एक अन्य आरएसएफ सिपाही बोल रहा है कि डगालो ठीक है। वह आरएसएफ के...