नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- बॉलीवुड किंग शाहरुख खान पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना चुके हैं। शाहरुख की फैन फॉलोइंग देश ही नहीं विदेशों में भी काफी जबरदस्त है। शाहरुख ने कई बार साबित किया कि वो असल में बॉलीवुड के बादशाह हैं। ऐसे में अब एक्टर ने अपना नाम पहले ही दर्ज करवा चुके हैं। शाहरुख का नाम अब दुनिया के सबसे स्टाइलिश 67 हस्तियों में शामिल किया गया है।दुनिया के सबसे स्टाइलिश हस्तियों में शाहरुख का नाम दरअसल, न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस साल के सर्वाधिक स्टाइलिश हस्तियों की सूची जारी की है। इस सूची में शाहरुख का नाम भी शामिल है। शाहरुख के साथ लिस्ट में सबरीना कारपेंटर, डोची, वाल्टन गोगिंस, जेनिफर लॉरेंस, शाई गॉर्जियस-अलेक्जेंडर, कोल एस्कोला और नोआ वाइल जैसे नाम शामिल हैं। मेट गाला की मौजूदगी का जादू यह सूची दुनिया के उन लोगों को सम्मानित करती है ...