नई दिल्ली, मई 30 -- शाहरुख खान और गौरी के लाडले अबराम 12 साल के हो चुके हैं। 27 मई को उनका बर्थडे था और सिलेब्रेशन की तस्वीरें और वीडियोज वायरल हैं। अबराम के जन्मदिन पर उनकी बड़ी बहन सुहाना और मां साथ थीं। वहीं डैड शाहरुख खान और बड़े भाई आर्यन खान नहीं दिखे। अबराम का बर्थडे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर आर्ट्स कैफे में मनाया गया था। वहां कुछ खास लोग ही मौजूद थे।करीबी लोगों के साथ सेलिब्रेशन शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम का सेलिब्रेशन मुंबई के NMACC सेंटर में किया गया। कैफे में छोटी सी पार्टी थी जिसमें शाहरुख खान की मैनेजेर पूजा ददलानी, अबराम की नानी, मां गौरी, बहन सुहाना के साथ कुछ करीबी लोग थे। सुहाना मिडी ड्रेस में काफी प्रिटी लग रही थीं। View this post on Instagram A post shared by Nita Mukesh Ambani Cultural Centre (@nmacc.india)

लज...