नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- शाहरुख खान के जन्मदिन पर हर साल उनके घर 'मन्नत' के बाहर उनके फैंस की भीड़ जमा होती है और शाहरुख भी उनसे मिलने बाहर आते हैं। हालांकि, इस साल मन्नत में काम चल रहा है और शाहरुख अपने परिवार के साथ बांद्रा के पाली हिल में स्थित पूजा कासा बिल्डिंग में रह रहे हैं। ऐसे में फैंस कन्फ्यूज हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह अपने किंग खान का जन्मदिन मनाने मन्नत जाएं या नहीं।शाहरुख खान ने दिया जवाब AskSRK सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख से पूछा कि क्या वह इस साल फैंस से मिलने के लिए मन्नत आएंगे? शाहरुख खान ने फैन के सवाल का जवाब देते हुए लिखा, 'बेशक, लेकिन आपको हार्ड हैट पहननी पड़ सकती है!!!'भाड़े पर रह रहा हूंएक फैन ने लिखा, सर आपके बर्थडे पर मुंबई पहुंच गए हैं... लेकिन रूम नहीं मिल रहा, मन्नत पे एक रूम मिलेगा क्या सर? मन्नत म...