नई दिल्ली, अगस्त 5 -- बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि मुंबई की हाई-एंड रियल एस्टेट डील है। ताजा खबर के मुताबिक, शाहरुख खान के बाद अब आमिर खान ने भी मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में चार आलीशान अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं। इन अपार्टमेंट्स के एक महीने का कुल किराया 24.5 लाख बताया जा रहा है। खास बात ये है आमिर का ये नया आशियाना किंग शाहरुख खान के किराए के घर के पास है।चार फ्लैट्स लिए किराए पर Zapkey के अनुसार इन सभी फ्लैट्स का लोकेशन खास है। ये फ्लैट्स बांद्रा के पाली हिल स्थित नरगिस दत्त रोड पर मौजूद विल्नोमोना अपार्टमेंट नाम की बिल्डिंग में हैं। यानी एकदम सी-फेसिंग और हाई-प्रोफाइल नेबरहुड। सूत्रों की मानें तो आमिर का यहां हमेशा के लिए शिफ्ट नहीं हुए हैं। आमिर इस वक्त...