नई दिल्ली, जुलाई 14 -- शाहरुख खान का मुंबई स्थित कर मन्नत किसी महल से कम नहीं है। एक्टर ने ये घर 25 साल पहले 13 करोड़ से ज्यादा में खरीदा था। उस समय इतनी मोटी रकम खर्च कर पाना किसी सपने से कम नहीं था। लेकिन शाहरुख ने वो सपना पत्नी गौरी खान और अपने बच्चों के लिए पूरा किया और मन्नत खरीद लिया। लेकिन क्या आप जानते हैं ये घर शाहरुख खान का होने से पहले शूटिंग प्लेस था। कई फिल्मों के बैकग्राउंड में मन्नत की बिल्डिंग नजर आ रही है। ऐसा ही एक गाना है जिसमें माधुरी दीक्षित ने तो शाहरुख खान के घर के अंदर जाकर डांस किया था।मन्नत पर अनिल-माधुरी 1988 में रिलीज हुई माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की फिल्म तेज़ाब रिलीज हुई थी। माधुरी पर फिल्माया गाना 'एक दो तीन, उस समय जबरदस्त हिट हुआ था। इस फिल्म और गाने ने माधुरी को रातोंरात स्टार बना दिया था। जब मेकर्स को गा...