नई दिल्ली, जनवरी 2 -- IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में बांग्लादेशी खिलाड़ी की मौजूदगी पर विवाद गहराता जा रहा है। धर्मगुरु बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान पर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि, इस बीच बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि खेल के अपने नियम होते हैं। उन्होंने कहा है कि इसे लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड फैसला लेगा। शाहरुख खान सह स्वामित्व वाली KKR ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजूर रहमान को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा है। अब इसे लेकर राजनीतिक दल कड़ा विरोध दर्ज करा रहे हैं। इस मुद्दे पर जारी बहस के बीच शास्त्री ने कहा, 'इस देश की बीसीसीआई निर्णय लेगी। पर हमारा यही कहना है कि बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को यह बात उठानी चाहिए कि हमारे जो हिंदू भाई वहां रहते हैं, उनकी रक्षा सुरक्षा हो, उन्हें किसी प्...