नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- साल 1999 में आई शाहरुख खान की फिल्म बादशाह थिएटर पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन ये फिल्म टीवी पर बहुत पसंद की गई। फिल्म में शाहरुख खान ने बादशाह नाम के जासूस का किरदार निभाया था। फिल्म के अंत में एक सीन है जहां बादशाह किडनैप हुई एक बच्ची की जान बचाने के लिए सीएम के किरदार में राखी गुलजार को मारने की कोशिश करते हैं। अंत में बच्ची के साथ बिल्डिंग से कूदने का भी सीन है। क्या आप जानते हैं ये बच्ची कौन थी और आज आज कैसी दिखती है? चलिए हम आपको बताते हैं।बड़ी हो गई हैं बादशाह की छोटी बच्ची सोनू शाहरुख खान की फिल्म बादशाह में जिस लड़की ने छोटी बच्ची सोनू का किरदार निभाया था और गुंडों की नाक में दम कर दिया था। वो अब बड़ी हो गई है। इनका नाम करिश्मा जैन छज्जर है। करिश्मा फिल्म प्रोड्यूसर गिरीश जैन की बेटी हैं और रतन जैन की भ...