नई दिल्ली, मई 11 -- बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने साल 2023 में फिल्म पठान के साथ धमाकेदार वापसी की थी। फिल्म ने 500 करोड़ की शानदार कमाई के साथ बाहुबली 2 के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। फिल्म कई मायनों में खास थी जिसके एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग दुबई के बुर्ज खलीफा बिल्डिंग में की गई थी। अब पठान 2 के चर्चे हो रहे हैं। खास बात ये है कि फिल्म की शूटिंग के लिए चिली की खूबसूरत लोकेशन पर विचार किया गया है। इस जगह पर शाहरुख खान अपनी फिल्म के एक सीक्वेंस की शूटिंग कर सकते हैं।चिली के राष्ट्रपति का न्यौता दरअसल, हाल ही में चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फोंट भारत के दौरे पर आए थे। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद उन्होंने मुंबई में फिल्ममेकर्स से भी बातचीत की। उनका मकसद था - अपनी खूबसूरत देश को अंतरराष्ट्रीय सिनेमा क...