नई दिल्ली, जून 4 -- शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किंग' अपनी शानदार स्टार कास्ट के लिए खबरों में बनी हुई है। इस फिल्म में अभी तक की सबसे जबरदस्त एक्टर्स नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग मई में शुरू हो चुकी है। अब ताजा खबरों की मानें तो इस फिल्म में काम कर रहे एक्टर राघव जुयाल एक खास सीन करते समय चोटिल हो गए हैं। ये एक हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन था जिसकी शूटिंग के दौरान उन्हें पैर में चोट आई। हालांकि, इसके बाद भी एक्टर रुके नहीं। उन्होंने काम जारी रखते हुए अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की। पुरानी चोट बनी दिक्कत रिपोर्ट के मुताबिक, राघव को उसी पैर में चोट लगी है, जिसकी वो पहले भी सर्जरी करवा चुके हैं। सेट पर मौजूद ऑन-कॉल मेडिकल टीम ने तुरंत उनका ट्रीटमेंट शुरू किया। रिपोर्ट में कहा, "वो काफी दर्द में थे। डॉक्टर्स ने उन्हें स्ट्रॉन्ग मेडिकेशन दी...