नई दिल्ली, मार्च 5 -- शाहरुख खान का मुंबई का घर मन्नत किसी महल से कम नहीं समझा जाता है। खूबसूरत कमरे, आलीशान टैरेस, बड़ा हॉल इस घर की खासियत है। अब हाल में एक्टर की पत्नी गौरी खान ने अपने एक इंटरव्यू में अपने इस घर के उस हिस्से के बारे में बताया जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है। गौरी, पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर हैं। उन्होंने अपने घर को खुद डिजाइन किया है। उनके लिए घर का हर कोना खास है। लेकिन एक ऐसी भी जगह है जहां उन्हें सुकून मिलता है। हाल में NDTV के साथ बातचीत में गौरी ने अपने घर मन्नत के पूलसाइड एरिया को अपना फेवरेट स्पॉट बताया। गौरी ने बताया कि जब भी वो परेशान होती हैं यहीं आ कर आराम करती हैं। गौरी से जब पूछा गया कि घर डिजाइन करना ज्यादा मुश्किल काम है या फिल्म प्रोड्यूस करना। उन्होंने कहा कि उनके लिए फिल्म प्रोड्यूस करना ज्यादा मुश्किल ...