नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के मुंबई स्थित आलीशान रेस्तरां टोरी इस वक्त काफी सुर्खियों में बना हुआ है। ये रेस्तरां अपने शानदार खाने के लिए नहीं, बल्कि खराब खाने के दावों को लेकर चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने आरोप लगाया है कि गौरी के रेस्तरां में लोगों को नकली पनीर परोसा जा रहा है। ऐसे में अब गौरी खान के मुंबई स्थित रेस्तरां टोरी ने उनके व्यंजनों में मिलावटी चीजों के इस्तेमाल के सभी दावों को खारिज कर दिया है।शाहरुख के रेस्टोरेंट में पनीर नकली था दरअसल, बुधवार को, यूट्यूबर सार्थक सचदेवा ने मुंबई में कई मशहूर हस्तियों के रेस्तरां का दौरा किया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन से रेस्तरां अच्छी गुणवत्ता वाला पनीर पसोरा रहा है और कौन से सस्ते और नकली पनीर इस्तेमाल कर रह...