नई दिल्ली, जून 26 -- बात जब प्यार की होती है तो बॉलीवुड रोमांस किंग शाहरुख खान का नाम जरूरी लिया जाता है। शाहरुख ने ना सिर्फ ऑन स्क्रीन अपनी साथी कलाकार के साथ बल्कि ऑफ स्क्रीन पत्नी गौरी खान के साथ भी अपने रिलेशनशिप को बेहद खूबसूरत तरीके से निभाया है। यही वजह है कि हर लड़की अपने लिए शाहरुख जैसा रोमांटिक पार्टनर का सपना देखती है। लेकिन आपकी अगर अपने पार्टनर से यह शिकायत अकसर बनी रहती है कि उनके पास आपके लिए कभी टाइम नहीं होता है। आप खुद तो उनके लिए अपना सारा काम छोड़कर समय निकालती हैं लेकिन वो हर समय बिजी होने का कहकर मिलने से बचते रहते हैं। जिससे आपका मन कई बार बेहद दुखी भी हो जाता है। तो न्यूयॉर्क के रिलेशनशिप एक्सपर्ट किम्बर्ली मोफिट के ये 3 टिप्स आपके बहुत काम आने वाले हैं। इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आप अपने पार्टनर को भी रोमांटिक औ...