नई दिल्ली, अगस्त 6 -- शाहरुख खान की उस एक्ट्रेस के बारे में हम आपको बता रहे हैं जो कॉलेज में शाहरुख खान की जूनियर रही हैं, लेकिन पर्दे पर दो बार शाहरुख की मां का रोल निभा चुकी हैं। इस एक्ट्रेस का नाम है शीबा चड्ढा। शीबा चड्ढा जीरो और रईस में शाहरुख खान की मां का रोल निभा चुकी हैं। इसके अलावा, शीबा दिल से में भी शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी हैं। शाहरुख की कॉलेज जूनियर हैं शीबा शीबा चड्ढा ने सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में बताया कि उन्होंने दिल से में शाहरुख खान के साथ काम किया था। हालांकि, फिल्म में शाहरुख खान के साथ शीबा का कोई रोल नहीं था। इसी दौरान शीबा ने बताया कि शाहरुख खान उनके कॉलेज सीनियर थे। शीबा ने कहा, "वो कॉलेज से मेरे सीनियर हैं। मुझे अभी याद आया, जब मैंने उनके साथ शूट किया तो मैं उन्हें बताना ही भूल गई कि आप मेरे सीनियर ...