नई दिल्ली, मई 24 -- शाहरुख खान के फैंस उनकी आनेवाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस के इस इंतजार के बीच शाहरुख खान की किंग को लेकर एक के बाद एक कई अपडेट आ रहे हैं। फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना भी नजर आएंगी। इसी के साथ शाहरुख की इस फिल्म में बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे नजर आएंगे। इन एक्टर्स में अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, रानी मुखर्जी और दीपिका पादुकोण जैसे नाम शामिल हैं। वहीं, अब खबर है कि किल एक्टर राघव जुयाल भी शाहरुख खान की फिल्म में अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं। राघव होंगे शाहरुख की किंग का हिस्सा पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर और डांसर राघव जुयाल शाहरुख खान की फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। सूत्रों ने मीडिया पोर्टल को बताया, "किंग की कास्टिंग परफेक्शन के साथ की गई है, हर एक किरदार के लिए मेकर्स ने क्र...