नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- आर्यन खान के वेब शो द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में नजर आने वाले एक्टर रजत बेदी अचानक से उनकी खोई पहचान वापस मिल गई है। शो में उनके किरदार जराज को पसंद किया गया। शो के एक्टर ने अपने कई इंटरव्यू में आर्यन खान से पहली मुलाकात के बारे में बात की। लेकिन अब रजत ने शाहरुख खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में बताया है। एक्टर ने बताया कि जब वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर कनाडा में बस गए थे तब उनकी मुलाकात शाहरुख से हुई थी। इस दौरान वो एक्टर के साथ फूटकर रो पड़े थे।शाहरुख के समाने रो पड़े थे रजत फराह खान के यूट्यूब वीडियो में नजर आए रजत बेदी ने कहा कि वो उनकी पहली फिल्म जमाना दीवाना से शाहरुख खान से जुड़े हुए हैं। रजत ने बताया कि एक बार वो कनाडा में शाहरुख से मिले थे और उनसे मिलकर रोने लगे। रजत ने कहा, "शाहरुख सर ने वहां पार्टी होस्ट की थी। पार...