नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- शाहरुख खान की फिल्मों का जादू फैंस में हमेशा छाया रहता है। उनकी कुछ फिल्में तो ब्लॉकबस्टर रही हैं और अब वह फिल्म किंग लेकर आ रहे हैं। हालांकि उसकी रिलीज में अभी समय है। लेकिन उससे पहले शाहरुख ने फैंस को एक खुशखबरी दी है। दरअसल,शुक्रवार को शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनकी 7 फिल्मों को री रिलीज करने की अनाउंसमेंट की गई। शाहरुख ने लिखा, मेरी कुछ पुरानी फिल्में दोबारा थिएटर्स पर आ रही है। उन फिल्मों का आदमी बदला नहीं है ज्यादा बस थोड़े बाल और अब थोड़ा ज्यादा हैंडसम है।कौनसी फिल्म हो रही हैं दोबारा रिलीज तो जो फिल्में रिलीज हो रही हैं उसमें से एक है चेन्नई एक्सप्रेस जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे। इसके अलावा उनकी फिल्म देवदास भी री रिलीज हो रही है। देवदास में शाहरुख, माधुरी द...