नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में शाहरुख अंडरवर्ल्ड के दबाव पर बात करते नजर आ रहे हैं। वह बता रहे हैं कि उस दौर में अंडरवर्ल्ड का फिल्म इंडस्ट्री पर इतना दबदबा था कि कई बार एक्टर्स को धमकाकर फिल्में करवाई जाती थीं। इतना ही नहीं, शाहरुख ने ये भी कहा कि उन्होंने भी गैंगस्टरों के प्रेशर में फिल्में साइन की हैं।अंडरवर्ल्ड के प्रेशर में फिल्म साइन करना शाहरुख खान ने कॉमेडियन-एक्ट्रेस रूबी वैक्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, "हिंदी फिल्म इंडस्ट्री सबसे आसान टारगेट थी क्योंकि हम दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्में बनाते थे, अभी भी बनाते हैं। तो वे (माफिया) फिल्म को बैक करते थे और कहते थे 'मुझे तुम अपनी फिल्म में चाहिए'।"'चार-पांच आदमी यहां होते थे' शाहरुख ...