नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- साल 2015 में रोहित शेट्टी ने फिल्म दिलवाले डायरेक्ट की थी। इस फिल्म में सालों बाद काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी ने वापसी की थी। हालांकि, दोनों के साथ आने के बाद भी फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। फिल्म जब फ्लॉप हुई थी तो अफवाह उड़ी थी कि रोहित शेट्टी और शाहरुख खान के बीच दरार आ गई थी। अब सालों बाद रोहित शेट्टी ने इस अफवाह के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है। हम दोनों के बीच एक दूसरे के लिए रिस्पेक्ट है। शाहरुख के बारे में क्या बोले रोहित शेट्टी गेम चेंजर पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान रोहित शेट्टी ने साफ किया कि उनके और शाहरुख के बीच कोई अनबन नहीं है। उन्होंने कहा, "नहीं, ऐसा कुछ नहीं है। एक रिस्पेक्ट है हम दोनों के बीच में और दिलवाले के बाद ये हुआ कि फिर तुरंत हम दोनों ने अपने-अपने प्रोडक्शन हाउस...