नई दिल्ली, मार्च 12 -- बॉलीवुड एक्टर शानदार लाइफ के साथ लक्जरी घड़ियों का भी शौक रखते हैं। एक्टर अपनी महंगी गाड़ी, महल जैसे घरों की तरह अपने हाथ में पहनी जाने वाली घड़ी पर भी लाखों, करोड़ो रुपए खर्च करते हैं। दुनिया भर में ये घड़ियां कम ही लोगों के पास है। लिमिटेड कलेक्शन वाली इन घड़ियों की कीमत हैरान करने वाली हैं।शाहरुख खान शाहरुख खान के पास Audemars Piguet Royal Oak Perpetual Calendar घड़ी है, जिसकी कीमत लगभग 4।98 करोड़ बताई जाती है। उन्होंने यह घड़ी 'पठान' के प्रमोशन के दौरान पहनी थी। हाल में IIFA के प्री इवेंट में एक्टर को 75 लाख की घड़ी में देखा गया था।सलमान खान सलमान खान के पास Patek Philippe Aquanaut Luce Rainbow Minute Repeater 5260/1455R घड़ी है, जिसकी कीमत 20 करोड़ से अधिक बताई जाती है। इसके अलावा, उनके पास Rolex Yacht-Master 35 लाख, R...