नई दिल्ली, अगस्त 2 -- 71 वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया गया है। इस बार शाहरुख खान, रानी मुखर्जी समेत कई कलाकारों को उनके काम के लिए सम्मानित किया जाएगा। अवॉर्ड्स के ऐलान के बाद फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स एक्टर्स की इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस काजोल ने अपने सबसे बड़े को-स्टार शाहरुख खान, बहन रानी मुखर्जी और दोस्त करण जौहर के लिए पोस्ट शेयर किया है।काजोल ने दी बधाई काजोल ने जहां शाहरुख खान को उनकी पहले नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स जीत के लिए बधाई दी, वहीं रानी मुखर्जी की दमदार अदाकारी की जमकर तारीफ की। एक्ट्रेस ने शाहरुख के लिए लिखा, 'बधाई हो, ये तुम्हारे लिए एक बड़ी जीत है'। शाहरुख को फिल्म 'जवान' में उनकी शानदार परफॉरमेंस के लिए करियर के 33 साल बाद नेशनल अवार्ड मिलने वाला है। वहीं, 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में...