जमशेदपुर, मार्च 7 -- बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी स्थित मुस्लिम बस्ती में मंगलवार देर रात हुई फायरिंग के मामले में गुरुवार को पुलिस आरोपी के घर की तलाशी लेने बस्ती पहुंची। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर जमकर हंगामा किया। महिलायें पुलिस वालों को घर में घुसने नहीं दे रही थीं। इस दौरान महिलाएं पुलिस से ही उलझ गयीं। हंगामा को देखते हुए मौके पर क्यूआरटी बुला ली गई। अधिक संख्या में पुलिस को देखते ही हंगामा शांत हुआ। गुरुवार दोपहर पुलिस आरोपी शाहरुख को लेकर घर की तलाशी के लिए बस्ती पहुंची थी। शाहरुख को लेकर जब पुलिस उसके घर गयी तो महिलाओं ने विरोध कर दिया। घर की तलाशी लिए जाने पर एक पॉलिथीन में गोलियां बरामद हुईं। महिलाओ का आरोप था कि पुलिस मामले में जानबूझकर फंसा रही है। महिलाओं ने कहा कि पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही ...