नई दिल्ली, जुलाई 20 -- बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी एक्शन फिल्म की शूटिंग में बिजी थे, लेकिन इसी बीच उनके चोटिल होने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। बताया गया कि एक्टर को फिल्म किंग के एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान उनकी पीठ पर चोट आई जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अमेरिका जाना पड़ा। एक्टर को लगी चोट लगने की खबर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी भी परेशान हो गई। उन्होंने ट्वीट कर शाहरुख को अपना भाई बताया और उनके जल्द ठीक होने की कामना की।ममता बनर्जी ने शाहरुख खान को बताया अपना भाई ममता बनर्जी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, "मेरे भाई शाहरुख खान के चोटिल होने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं उनकी जल्द से जल्द रिकवरी की दुआ करती हूं।" उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ममता बैनर्जी और शाहरुख खा...