नई दिल्ली, मार्च 23 -- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराकर जीत के साथ आगाज किया। आरसीबी को जीत दिलाने में विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या का बड़ा योगदान रहा। विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बार फिर दमदार प्रदर्शन किया और नाबाद लौटे। विराट कोहली ने 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 36 गेंद में 59 रन की शानदार पारी खेली। मैच जीतने के बाद आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में टीम के बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली के डांस स्टेप के मजे लिए। विराट कोहली ने अपनी पारी में 30 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। दिनेश कार्तिक ने मैच खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने विराट कोहली का शाहरुख खान के साथ किए डांस...