नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी अब बॉलीवुड में अपना कदम रख चुके हैं। उन्होंने बॉलीवुड पर ही एक वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' बनाई है जिसमें लक्ष्य लालवानी लीड रोल में हैं। आर्यन की वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' इस शुक्रवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। ऑडियंस तक पहुंचने से पहले आज मुंबई में सीरीज की स्क्रीनिंग रखी गई है जिसमें बॉलीवुड के बड़े स्टार्स पहुंच रहे हैं। आर्यन खान को सपोर्ट करने के लिए काजोल, अजय देवगन, आलिया भट्ट, बॉबी देओल, अनन्या पांडे, सलमान खान के घर से उनके दोनों भतीजे अरहान खान और निर्वाण खान पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आए हैं।आर्यन खान को सपोर्ट करने पहुंचे सेलेब्स आर्यन खान अपनी डायरेक्टोरियल वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की स्क्रीरिंग पर अपने परिवार के साथ पहुंचे हैं। इस वीडियो ...