नई दिल्ली, अगस्त 25 -- टीवी शो और फिल्म 'खिचड़ी' में हिमांशु के किरदार से मशहूर हुए एक्टर जेडी मजीठिया को पसंद किया गया है। जेडी एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन और प्रोडक्शन का काम भी देखते हैं। लें खिचड़ी में उनका किरदार सबसे खास और यादगार है। जेडी फिल्म एक्टर्स के साथ भी अच्छा रिश्ता रखते हैं। जेडी ने हाल में बताया कि एक बार वो बिना बताए और बुलाए इंडस्ट्री के किंग शाहरुख खान के घर पहुंच गए थे। फिर जो हुआ उसे वो कभी नहीं भुला सके।शाहरुख के घर जा पहुंचे थे जेडी हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में जेडी। किंग शाहरुख खान के घर बिना बताए पहुंच जाने का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "मैंने उनके साथ कुछ बहुत गलत किया। एक दिन, हम बिना बताए उनके घर पहुँच गए। यह अच्छा नहीं था, हालांकि उस समय मुझे समझ नहीं आया। मैं बहुत ज्यादा खुश, उत्साहित था। मुझे लगा कि शायद वह...