नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- साल 2003 में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म चलते-चलते रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रानी मुखर्जी से पहले ऐश्वर्या राय को कास्ट किया गया था। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी, लेकिन बाद में ऐश्वर्या राय को फिल्म से हटा दिया गया था। उनकी जगह रानी मुखर्जी को कास्ट किया गया था। अब फिल्म के डायरेक्टर ने ऐश्वर्या के हटाए जाने और रानी मुखर्जी की कास्टिंग को लेकर बात की।ऐश्वर्या के साथ शूट हो गया था गाना रेडियो नशा के साथ खास बातचीत में फिल्म के डायरेक्टर अजीज मिर्जा से जब पूछा गया कि ऐश्वर्या राय को फिल्म से क्यों हटाया गया था तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता। वैसे भी, ये वो ऐरिया हैं जहां हम दुर्भाग्य से." इसके बाद उनसे पूछा गया कि काफी शूट कर लिया गया था (ऐश्वर्या के साथ)? उन्होंने कहा, नहीं, हमने बस प्...