नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और उनकी पहली फिल्म आर्चीज के एक्टर और अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा के अफेयर की खबर पिछले करीब डेढ़ सालों से आ रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों अपनी पहली फिल्म के बाद से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। कई मौकों पर भी दोनों को साथ देखा गया है। अब एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें सुहाना और अगस्त्य ऐश्वर्या राय के गाने 'कजरा रे' पर डांस करते दिख रहे हैं। खास बात ये है कि दोनों के साथ श्वेता बच्चन भी नजर आ रही हैं।साथ डांस करते दिखे सुहाना और अगस्त्य कॉस्टयूम डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में सुहाना खान शामिल हुई थीं। इसी पार्टी में उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा अपनी मां श्वेता बच्चन के साथ शामिल हुए थे। इसी दिवाली पार्टी में फैशन डिज़ाइनर साक्षी सिंद्वानी भी...