नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- शाहरुख खान के रईस डायरेक्टर राहुल ढोलकिया ने उनके साथ काम करने का अनुभव बताया है। राहुल का कहना है कि वह उस अनुभव को कभी भूल नहीं सकते। एक सीन याद करके राहुल ने बताया कि उन्हें मटन खाना था लेकिन टीम ने कहा कि शाहरुख ओबरॉय होटल का चिकन खाएंगे। हालांकि शाहरुख को पता चला तो बोले कि वह मटन ही खाएंगे। राहुल ने बताया कि शाहरुख ने वह सीन डायरेक्टर के हिसाब से ही दिया।काम करके आया मजा इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में राहुल ढोलकिया ने शाहरुख खान के वर्क एथिक्स की तारीफ की। बताया कि शाहरुख खान की टीम चाहती थी कि वह फैंसी चिकन खाएं लेकिन उन्होंने चुपचाप घर का बना देसी मटन खाया था। राहुल बोले, 'वह डायरेक्टर के मन की करते हैं। उनके साथ काम करना बहुत जबरदस्त एक्सपीरियंस था, बहुत मजा आया। वह बहुत उत्सुक और शार्प हैं। बतौर एक्टर वह ब...