नई दिल्ली, अगस्त 20 -- बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान Ba***ds of Bollywood से डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू करने जा रहे हैं। उनके शो का प्रिव्यू रिलीज हो गया है। आर्यन खान के इस शो को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। नेटफ्लिक्स का ये शो 18 सितंबर को रिलीज होगा। प्रिव्यू में शाहरुख खान के वॉइस ओवर को सुनकर फैंस काफी उत्साहित हैं। प्रिव्यू में रणवीर सिंह का कैमियो भी देखने को मिला है।सामने आया Ba***ds of Bollywood का प्रिव्यू प्रिव्यू की शुरुआत शाहरुख खान की आवाज के साथ होती है। उनकी आवाज में सुनाई देता है, "बॉलीवुड, एक सपनों का शहर। पर ये शहर सबका नहीं होता है। इस सपनों की दुनिया में कुछ लोग हीरो के घर में पैदा होते हैं और कुछ लोग हीरो पैदा होते हैं।" Bohot hard. Aur bohot heart bhi ❤️‍🔥🎬 Watch The Ba***ds of Bollywood, out 18 S...