नई दिल्ली, जुलाई 17 -- अनुपम खेर उन एक्टर्स में से हैं जो हमेशा बाकी एक्टर्स की तारीफ करते हैं। अब हाल ही में उनकी फिल्म तनवी रिलीज हुई है जिसे कई सेलेब्स ने सपोर्ट किया और सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म की तारीफ की। अब अनुपम ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान के बाद कोई सुपरस्टार नहीं होगा।क्या बोले अनिल सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में अनुपम ने कहा, 'पहले क्या होता था सेट पर हम लोग बात करते थे, आपस में पॉइंट्स शेयर करते। आज कल लोगों के पास टाइम नहीं है। सब फोन में बिजी रहते हैं और फिर शूट में बिजी। अब आप अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान को देखो। शाहरुख ने मेरे शो में कहा था कि मैं लास्ट सुपरस्टार हूं और मुझे लगता है उन्होंने सही बोला। मैं अब प्रभास के साथ काम कर रहा हूं और वह काफी अच्छे हैं। उन्होंने ...