नोएडा, मई 15 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। शाहबेरी मार्ग को चौड़ा करने का काम पूरा होने में अभी दो हफ्ते और लग सकते हैं। ऐसे में लोगों को कुछ दिन और परेशानी झेलनी पड़ेगी। सड़क के साथ ड्रेन का निर्माण किए जाने की वजह से समय लग रहा है। हालांकि प्राधिकरण की एसीईओ ने दो हफ्ते से कम समय में पूरा करने का लक्ष्य दिया है। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने गुरुवार को शाहबेरी मार्ग और चारमूर्ति चौक पर निर्माणाधीन अंडरपास का जायजा लिया। संबंधित वर्क सर्किल के अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इटेड़ा गोलचक्कर से शुरू होने वाले लगभग डेढ़ किलो मीटर लंबे शाहबेरी मार्ग को चौड़ा किए जाने का काम बीते 25 मार्च को प्रारंभ हुआ था। उस दौरान 20 दिनों में काम पूरा करने का दावा किया गया था। यातायात पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन भी 2...