रामपुर, दिसम्बर 3 -- शाहबाद और खोद से जिलेभर में नकली दुग्ध उत्पादों की सप्लाई का आरोप लगा है। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं शोषित वर्ग उत्थान समिति के केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवराज सिंह सागर ने सोशल मीडिया एक्स पर मुख्समंत्री से शिकायत की है। उन्होंने कहा है कि दोनों कस्बों से नकली दूध, मावा, पनीर, क्रीम और घी तैयार कर शहरी क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है, जिस कारण मांग बढ़ी है। आपूर्ति भरपूर न होने के कारण नकली और मिलावटी सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। जो कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए खास तौर पर खतरनाक है, वे बीमार हो रहे हैं। उन्होंने नियमित रूप से अभियान चलाकर इस पर अंकुश की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...