रामपुर, नवम्बर 9 -- शाहबाद वासियों के लिए खुशखबरी है। शाहबाद सीएचसी का चयन एफआरयू (फर्स्ट रेफरल यूनिट) के लिए हुआ है। एफआरयू का दर्जा मिलने से यहां प्रसव संबंधी स्वास्थ्य सुविधाओं में व्यापक सुधार की उम्मीद है। सबसे ज्यादा फायदा जटिल प्रसव अथवा सी-सेक्शन डिलीवरी और न्यूबोर्न बेबी केयर में होगा। इसके लिए व्यवस्थाएं विशेष रूप से संचालित होंगी। प्रदेश में 46 सीएचसी को चयनित किया गया है, इनमें रामपुर के दो शाहबाद और स्वार भी शामिल किए गए हैं। एफआरयू विशेष रूप से प्रसव और नवजात शिशुओं की उच्च स्तरीय देखभाल के लिए काम करता है। सीएचसी का चयन एफआरयू के होने से यहां आपातकालीन प्रसव और नवजात शिशुओं की देखभाल की व्यवस्थाएं बेहतर रूप से संचालित हो सकेंगी। सीएचसी स्टॉफ के अनुसार एफआरयू का उद्देश्य यह भी सुनिश्चित करना है कि अन्य गंभीर अवस्था वाले मरीज...