रामपुर, मई 8 -- बुधवार को शाहबाद में अवैध कब्जे पर दूसरी सबसे बड़ी कार्रवाई की गई। चालीस साल पहले रामलीला मैदान के सामने नपं की जगह पर अवैध कब्जा कर बनाई गईं कमोवेश बीस दुकानों को जेसीबी ने नेस्तनाबूद कर दिया। इससे पहले दुकानों से बेदखल करने को लेकर नाराज दुकानों की कई दफा अफसरों से नोकझोंक हुई, लेकिन अधिकारियों का सख्त रवैया देख पीछे हट गए। शाहबाद में रामलीला मैदान के सामने सालों पहले मार्केट बनाई गई थीं। इसमें 8 दुकानें फ्रंट और बाकी पीछे की तरफ बनी थीं। ये सभी दुकानें कब्जेदार ने किराए पर उठा रखी हैं। कुछ समय पहले दुकानों को अवैध करार देकर नगर पंचायत की ओर से तहसीलदार कोर्ट में धारा-67 का मुकदमा कायम हुआ था। जांच करने वाले तत्कालीन लेखपाल राजकुमार शर्मा का कहना था कि दुकानें करीब आठ सौ वर्ग मीटर जगह में बनी हैं। लेकिन यहां सिर्फ दो सौ ...