रामपुर, अगस्त 11 -- परिषदीय विद्यालयों की मर्ज प्रक्रिया को लेकर शासन से आए नए आदेश के बाद अब तहसील शाहबाद के 22 विद्यालयों का मर्जर आदेश निरस्त किया है। साथ ही बीएसए ने अन्य खंड शिक्षा अधिकारियों से एक किलोमीटर दूरी से अधिक पर मर्ज किए गए विद्यालयों की सूची मांगी है। यूपी सरकार ने सरकारी स्कूलों के मर्ज के फैसले पर बड़ा बदलाव किया है। शासन ने इसमें संशोधन कर एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्कूल के विलय न करने के आदेश दिए। इसके साथ ही जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या 50 व इससे अधिक है, उन्हें भी मर्ज न करने के निर्देश दिए गए है। जिले में अब तक 334 विद्यालयों को मर्ज किया था। करीब दो माह पहले शिक्षा विभाग ने तहसील शाहाबाद के 26 विद्यालयों को मर्ज किया था। इसके बाद शासन ने नया आदेश जारी होते ही 22 विद्यालयों का मर्जर आदेश निरस्त कर किया है। बी...