रामपुर, जुलाई 11 -- गुरुवार तड़के सात-आठ हथियारबंद बदमाशों ने शाहबाद के बरखेड़ा गांव में संयुक्त परिवार को निशाना बना लिया। दीवार फांदकर घुसे नकाबपोश बदमाशों ने तीन भाइयों के परिजनों को गनप्वाइंट पर लेकर कमरे में बंधक बना लिया और करीब बीस लाख रुपये लूट लिए। सूचना पर तड़के ही पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर मुआयना किया। बाद में पुलिस ने तहरीर के आधार चोरी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। बरखेड़ा गांव निवासी महेंद्र दूध कारोबारी है। महेंद्र और उसके दो छोटे भाई अनिल और मनोज का परिवार गांव के बाहरी छोर पर बने एक ही मकान में संयुक्त रूप से रहता है। मझला भाई अनिल गांव में रहकर खेती का काम देखता है। जबकि मनोज बिजनौर में 108 एम्बुलेंस पर ईएमटी है। महेंद्र के मुताबिक गुरुवार तड़के करीब डेढ़ बजे सात-आठ की संख्या में बदमाश घर की दीवार फांदकर अंदर...