रामपुर, नवम्बर 21 -- रामपुर। शाहबाद क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर में बृहस्पतिवार की शाम शेविंग कराते समय गांव निवासी किसान जोगेंद्र सिंह यादव (55) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बृहस्पतिवार शाम रुस्तमपुर गांव के रहने वाले किसान जोगेंद्र सिंह शेविंग कर रहे थे। परिवार के मुताबिक, शेविंग करते वक्त जोगेंद्र सिंह यादव को अचानक हार्ट अटैक आ गया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें उपचार के लिए सीएचसी लेकर दौड़े, लेकिन तब तक देर चुकी थी, डॉक्टर ने जोगेंद्र सिंह यादव को मृत घोषित कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...