रामपुर, नवम्बर 28 -- शुक्रवार को शाहबाद तहसील में लेखपाल संघ ने धरना- प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। लेखपालों ने कहा कि फतेहपुर जिले में लेखपाल सुधीर कुमार ने अधिकारियों के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली। जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में अज्ञात पर कार्रवाई की जा रही है। जबकि एक पीसीएस अधिकारी को इसमें नामजद होना चाहिए। मृतक की मां को पचास लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जाए। साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी प्रदान करें। जिला मंत्री सुमित कुमार सक्सेना ने कहा कि एसआईआर की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई जाए। कम समय में काम पूरा करने का दबाव कमचारियों के स्वास्थ एवं जीवन को खतरे में डाल रहा है। अधीनस्थ कर्मचारियों/लेखपालों के साथ सदव्यवहार, संवेदनशीलता एवं संवाद स्थापित करने तथा उप्र लेखपाल संघ पदाधिकारियों के साथ शासन के निर्देशानुसार नियमित बैठक करने...