रामपुर, सितम्बर 7 -- शाहबाद। गणपति विसर्जन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए विशेष सतर्कता बरती गई। रामगंगा नदी के घाट पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए। बैरीकेडिंग से लेकर डेंजर मार्किंग तक, पुलिस ने नगर पंचायत के साथ पूरी व्यवस्था रखी। दरअसल, भारी बारिश के चलते रामगंगा उफान पर है। पानी का बहाव भी तेज है। विसर्जन यात्रा में बड़े-बूढ़ों से लेकर महिलाएं-बच्चे भी शामिल रहते हैं। सैंकड़ों की तादाद में भीड़ विसर्जन यात्रा में शामिल होकर रामगंगा घाट पर पहुंचती है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की नींद उड़ी हुई थी। इसके चलते पहले से ही पुलिस ने घाट पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए। नगर पंचायत अध्यक्ष पति वसीम खां ने बताया कि नगर पंचायत की ओर से घाट पर बैरीकेडिंग के साथ ही पुलिस और श्रद्धालुओं के टेंट लगाए। वहीं, डेंजर मार्किंग भी की ...