रामपुर, मार्च 12 -- होली के रंग और जुमा एक साथ होने के कारण प्रशासन चिंता में था। शहर इमाम ने ऐलान किया कि जुमे की नमाज होली का रंग निपटने के बाद दोपहर बाद ढाई बजे अदा की जाएगी। मंगलवार को शाहबाद कोतवाली में त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी। एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने सौहार्द्र पेश करने की अपील की। इस दौारन शहर इमाम मुफ्ती सलमान ने कहा कि उन्हें हिन्दू भाइयों की भावनाओं की कद्र है। लिहाजा, वे जुमे की नमाज दोपहर बाद ढाई बजे अदा कराएंगे। सीओ हर्षिता सिंह ने कहा कि कोई भी हुड़दंग करेगा तो प्रशासन उससे सख्ती से निपटेगा। वरिष्ठ उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, एसआई दिलीप कुमार, व्यापारी नेता महेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, शावेज़ खा, मयंक अग्रवाल, रवि वाल्मीकि, शिवा राणा, रिंकू यादव के अलावा कई मस्जिदों के इमाम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस...