रामपुर, जुलाई 6 -- शाहबाद कोतवाली क्षेत्र में घर के बाहर खेल रहा ढाई साल का बच्चा तालाब में गिर गया। तालाब में गिरने से वह गहरे पानी में पहुंचा और डूब गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजन बिना कानूनी कार्रवाई के शव घर ले गए। शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के हिम्मतपुर गांव निवासी आकिल कुछ साल पहले शाहबाद कस्बे में आए थे। वह वहां किराए के मकान में परिवार के साथ रह रहे है। शनिवार को उनके बेटे घर के बाहर खेल रहे थे। जिसमें ढाई साल का रेहान भी शामिल था। रेहान खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंच गया। इस दौरान वह गहरे पानी में पहुंच गया और डूब गया। घर के बाहर से गायब रेहान को देख परिजनों ने आसपास काफी तलाश किया। लेकिन,कुछ पता नहीं चला।बाद में एक अन्य बच्चें ने उसके तालाब में डूबने की इशारे से जानकारी दी।जिस पर परिजन तालाब पर पहुंचे और उसके शव को बाहर निकाला।...