रामपुर, सितम्बर 29 -- डिलीवरी केस में महिला की मौत के मामले में शाहबाद के नवजीवन अस्पताल पर शिकंजा कस गया है। शनिवार देर शाम में विभाग ने अस्पताल पर छापा मार दिया। इस दौरान वहां न संचालक मिले और न ही डाक्टर। अधिकारी ने वहां ऑपरेशन थियेटर और लेबर रूम सील कर दिए। साथ ही ऑपरेशन करने वाले एनेस्थेटिस्ट, व डाक्टर की जानकारी व अन्य सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए चार दिन का समय दिया है। भीतरगांव निवासी आसिफ के मुताबिक उसने 22 सितंबर को प्रसव पीड़ा होने पर पत्नी फरहाना को शाहबाद के नवजीवन अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां उन्होंने पैसे के लालच में ऑपरेशन कर दिया जबकि उनके पास कोई डिग्री नहीं है। वहां हालत बिगड़ने पर बरेली रेफर कर दिया। अब उसकी मौत हो गई। इस मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। शनिवार देररात नोडल अधिकारी डा. देवेश कुमार ...