रामपुर, मई 16 -- दफ्तर और न्यायालयों में कथित भ्रष्टाचार के चलते वकीलों की हड़ताल गुरुवार को दूसरे रोज भी जारी रही। वकीलों ने दो टूक कहा, कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने तक वे हड़ताल पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि अधिकारी खुद ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसे में अधिवक्ताओं की छवि धूमिल हो रही है। बुधवार को शाहबाद की बार एसोसिएशन ने बेमियादी हड़ताल का ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा कि शाहबाद तहसील के दफ्तर ही नहीं, बल्कि न्यायालय भी भ्रष्टाचार में डूब चुके हैं। पैसा बनाने के लिए अधिकारी काम टालकर जनता को परेशान करते हैं। तहसीलदार और नायब तहसीलदार के कार्यालयों में दाखिल-खारिल की फाइल तीन-चार माह तक लंबित रखी जा रही हैं। लेखपाल भी बिना रिश्वत काम नहीं कर रहे। बार अध्यक्ष तकरीरुर्रहमान ने बताया कि गुरुवार को दूसरे दिन भी वकीलों ने काम नहीं किय...