रामपुर, जुलाई 23 -- रोड साइड क्राइम कंट्रोल के लिए शाहबाद-बिलारी मार्ग पर विभाग दो चौकियां बनाने की तैयारी में है। शाहबाद दौरे पर आए डीएम और एसपी ने दोनों चौकियों के लिए जमीनों का भी मुआयना किया। साथ ही एसडीएम और एसएचओ को प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। सैफनी पहले शाहबाद कोतवाली की पुलिस चौकी थी। जनसंख्या बढ़ने के कारण हाल ही सालों में सैफनी को थाना बना दिया गया। लेकिन जिस तरह अपराध नियंत्रण को लेकर सरकार सख्त है, उस हिसाब से सैफनी थाने और शाहबाद कोतवाली के बीच काफी गैप है। इसके चलते विभाग को बीच में पुलिस चौकी की जरूरत पड़ रही है। सोमवार को कांवड़ यात्रा का रूट देखने के लिए डीएम-एसपी शाहबाद आए थे। तब उन्होंने चौकियों के लिए जमीनों का मुआयना भी किया। अधिकारियों ने शाहबाद की चौकी के लिए राणा शुगर मिल के पास और सैफनी थानांतर्...