रामपुर, अगस्त 14 -- हर घर तिरंगा के अंतर्गत नगर पंचायत शाहबाद की ओर से नगर में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। अध्यक्ष पति वसीम खान के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई। रैली नगर पंचायत कार्यालय से आरंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग होते हुए वापस कार्यालय में आकर समाप्त हुई। इसके अतिरिक्त नगर पंचायत द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज शाहबाद में प्रधानाचार्य वंदना शर्मा ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत मिशन के सहयोग से झंडा वितरण कराया गया और प्रत्येक छात्र से अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर सभासद सदाकत खान, शबाब, मोहम्मद मियां, शाहबाज कुरैशी, अमन वासित, फ़राज़, लिपिकि नावेद, एसबीएम प्रभारी मुजीब मियां, कंप्यूटर ऑपरेटर रेहान अहमद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...