रामपुर, अगस्त 18 -- शाहबाद, संवाददाता। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में रविवार शाम नगर में श्रीराम कृष्ण दरबार सभा के तत्वावधान में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा के शामिल झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स जुलूस के दौरान मुस्तैद रही। बाद में कंस के पुतले का दहन किया गया। गहन स्थल पर मेले का आयोजन भी किया गया। शाहबाद कस्बे में परंपरागत तरीके से इस साल भी शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक काशीराम दिवाकर ने फीता काटकर किया और कोतवाली प्रभारी पंकज पंत ने भगवा ध्वज लहरकार शोभायात्रा को शुरू किया। यह शोभायात्रा नगर अस्तल मन्दिर से प्रारंभ हुई, इसके बाद कोतवाली, मुख्य बाजार, बजरंग चौक, बंगाली चौक, बिलारी बस स्टैंड, जयतोली मार्ग होते हुए बाबा झारबीर की समाधि स्थल पर पहुंची। इस दौरान शोभ...