रामपुर, दिसम्बर 4 -- मिट्टी और ईंटों से बनाई गई दीवार भरभराकर ढह गई। हादसे में मौके पर काम कर रहे दो राजमिस्त्री घायल हो गए। इसमें एक की हालत गंभीर होने पर रामपुर रेफर कर दिया गया। नगर के मोहल्ला फर्राशान में नखासा बाजार के पास एक भवन में निर्माण चल रहा है। बताया जा रहा है कि फर्राशान निवासी राजमिस्त्री इमरान और हिम्मतपुर निवासी अकील अहमद मिट्टी की चिनाई वाली दीवार पर पानी का छिड़काव करा रहे थे। इसी दौरान दीवार भरभराकर ढह गई। ईंट और मिट्टी के मलबे में दोनों राजमिस्त्री दब गए। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर इमरान को रामपुर रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...