रामपुर, अक्टूबर 31 -- रामपुर। जिले में गुरुवार को डेंगू का एक और मामला निकला। अब तक 18 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में जाकर संक्रमित के परिवार वालों की भी जांच की और उनके खून के सैंपल लिए हैं। इनकी एलाइजा जांच शुक्रवार तक आने की संभावना है। शाहबाद तहसील क्षेत्र के गांव रेवड़ी कलां निवासी 21 साल का युवक बीते दिनों बुखार से पीड़ित था। उसकी तबियत में सुधार नहीं हो रहा था। सीएचसी शाहबाद की टीम के द्वारा उसके खून का सैंपल लिया गया और डेंगू की एलाइजा जांच कराई गई। जिसमें वह पॉजिटिव आया है। स्वास्थ्य विभाग ने उसके गांव जाकर घर में अभियान चलाया और मच्छरों का लार्वा नष्ट कराया। फ्रिज की ट्रे, गमलों, और टायरों आदि में मच्छरों का लार्वा पाया गया था। जिसको एंटी लार्वा कीटनाशक से नष्ट करा दिया गया। इसके अलावा य...